Skip to main content

Posts

Showing posts with the label #बीएड किए युवाओं की भर्ती

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फैसला, बेसिक शिक्षा विभाग में बीएड किए युवाओं की भर्ती

उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मीटिंग मंगलवार को हुई है| योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट ने वृद्ध नागरिकों, बीएड डिग्री धारक युवाओं और चिकित्सकों के लिए बहुत ही खास फैसले लिए है|  जिसमे  उन्होंने कुल 6 प्रस्ताव पारित किए है | जिस पे उन्होने जानकारी देते हुए सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक पद के लिए अब बीटीसी के साथ ही बीएड डिग्री धारक युवा भी आवेदन कर सकेंगे|उन्होंने बताया कि पीजीआई में चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए उम्र सीमा भी बढ़ाई गई है. अब 37 वर्ष तक की उम्र के चिकित्सक आवेदन कर सकेंगे|पहले आवेदन के लिए अधिकतम उम्र 35 वर्ष थी| सिंह ने कहा कि रायबरेली में निर्माणाधीन एम्स का निर्माण 2020 तक पूर्ण होना है. वहां आसपास जर्जर मकान भी हैं. इन जर्जर मकानों को ध्वस्त करने के प्रस्ताव पर भी मोहर लगाई है. एम्स निर्माण स्थल के आसपास ऐसे 76 मकान हैं|