1989 से अमित शाह ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जोड़ी के गुजरात में कई ऐसे कारनामे रहे हैं जिसकी वजह से एक-दूसरे पर उनका भरोसा बढ़ता गया. मोदी-शाह की जोड़ी को लेकर राज्यसभा सांसद परिमल नथवानी का कहना है कि अमित शाह और नरेन्द्र मोदी की जोड़ी गुजरात में एक ही सिक्के के दो पहलू के तौर पर हमेशा रही है. अगर अमित शाह किसी भी चीज में हां बोल देते हैं तो नरेन्द्र भाई कभी उसके लिए ना नहीं बोलते. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को मोदी सरकार 2.0 में गृह मंत्रालय जैसा अहम विभाग दिया गया हैं. भले ही शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बाद दूसरे नंबर पर राजनाथ सिंह और तीसरे नंबर पर अमित शाह ने शपथ ली हो लेकिन आज जब मंत्रालयों का बंटवारा किया गया तो नंबर दो माने जाने वाले गृह मंत्रालय का जिम्मा अमित शाह को सौंपा गया. गुजरात में मोदी- शाह की ये जोड़ी एक बार फिर केन्द्र में भी नंबर- 1 और नंबर -2 के तौर पर नजर आएगी. साल 1989 से अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जोड़ी के गुजरात में कई ऐसे कारनामे रहे हैं जिसकी वजह से एक-दूसरे पर उनका भरोसा बढ़ता गया. मोदी-शाह की जोड़ी को लेकर...
Sonu Rana BJP Worker||Village Ghunna|| Official blogger account of the Bharatiya Janata Party, world's largest political party. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)