Skip to main content

Posts

Showing posts with the label #बाबर की औलाद #योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फैसला, बेसिक शिक्षा विभाग में बीएड किए युवाओं की भर्ती

उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मीटिंग मंगलवार को हुई है| योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट ने वृद्ध नागरिकों, बीएड डिग्री धारक युवाओं और चिकित्सकों के लिए बहुत ही खास फैसले लिए है|  जिसमे  उन्होंने कुल 6 प्रस्ताव पारित किए है | जिस पे उन्होने जानकारी देते हुए सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक पद के लिए अब बीटीसी के साथ ही बीएड डिग्री धारक युवा भी आवेदन कर सकेंगे|उन्होंने बताया कि पीजीआई में चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए उम्र सीमा भी बढ़ाई गई है. अब 37 वर्ष तक की उम्र के चिकित्सक आवेदन कर सकेंगे|पहले आवेदन के लिए अधिकतम उम्र 35 वर्ष थी| सिंह ने कहा कि रायबरेली में निर्माणाधीन एम्स का निर्माण 2020 तक पूर्ण होना है. वहां आसपास जर्जर मकान भी हैं. इन जर्जर मकानों को ध्वस्त करने के प्रस्ताव पर भी मोहर लगाई है. एम्स निर्माण स्थल के आसपास ऐसे 76 मकान हैं|

PM मोदी को EC ने तीसरी बार दी क्लीन चिट, CM योगी को 'बाबर की औलाद' पर नोटिस

चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार क्लीन चिट दी है. राजस्थान के बाड़मेर में परमाणु बम को लेकर पाकिस्तान को दिए सन्देश पर कांग्रेस को आपत्ति थी. आयोग को इसमे आचार संहिता का कोई उल्लंघन नहीं लगा. वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुनाव आयोग ने एक बार फिर नोटिस जारी किया है. इस बार उन्हें 'बाबर की औलाद' कहने पर ये नोटिस जारी किया गया है| बाड़मेर की रैली में पीएम मोदी ने कहा था कि हमने ये बम दिवाली पर चलाने के लिए नहीं बनाए हैं बल्कि हमारी सरहदों और अमन पर बुरी निगाह रखने वालों के लिए हैं. इस पर कांग्रेस को आपत्ति थी. कांग्रेस ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी. आयोग ने भाषण देखने के बाद इसे आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना| आयोग ने योगी आदित्यानाथ को नोटिस जारी किया है. 19 अप्रैल 2019 को सम्भल में चुनावी रैली के दौरान योगी आदित्यनाथ ने भाषण करते हुए 'बाबर की औलाद' की टिप्पणी की थी. चुनाव आयोग ने योगी आदित्यनाथ को भेजे नोटिस में कहा है कि किसी भी प्रत्याशी या प्रचारक को किसी के व्यक्तिगत जीवन या पहचान पर टिप्पणी करना सरासर आचार संह...