आतंकवाद का जिक्र करते हुए नरेंद्र मोदी जी ने अपने संबोधन में कहा था कि दुनिया के सभी देशो को साथ आतंकवाद के खिलाफ लड़ना चाहिए. भारत के आतंकवाद विरोधी अभियान को (SCO) में बड़ी कामयाबी मिली है. सभी सदस्य देशों की तरफ से इस समिट का जो घोषणापत्र जारी किया गया है.जिसमे आतंकवाद अहम मुद्दा है. बल्कि, भारत जिस क्रॉस बॉर्डर टेररिज्म यानी सीमा पार के आतंकवाद को लगातार उठाता रहा है, उसे भी घोषणापत्र में शामिल किया गया है. SCO-2019 के 31 पेज वाले घोषणापत्र में लिखा गया है- "सभी सदस्य देश मानते हैं कि क्रॉस बॉर्डर आतंकवाद सभी देशों के लिए चिंता का विषय है. आतंकवाद को बढ़ावा देना और आतंकियों को पनाह देना दुनिया के लिए खतरा है. इसके जरिए ड्रग ट्रैफिकिंग, ह्यूमन ट्रैफिकिंग, साइबर क्राइम में बढ़ोतरी हो रही है"
Sonu Rana BJP Worker||Village Ghunna|| Official blogger account of the Bharatiya Janata Party, world's largest political party. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)