मोदी को चुनाव आयोग ने एक बार फिर राहत दी है. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर वन कहने पर कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत की थी. अब आयोग ने इस शिकायत पर कहा है कि प्रथम दृष्ट्या हमें इस मामले में किसी तरह का उल्लंघन नहीं दिखता. लिहाजा ये केस बंद किया जाता है. यानी इस मामले में भी उन्हें चुनाव आयोग से क्लीन चिट मिलने की उम्मीद है.इससे पहले भी चुनाव आयोग से पीएम मोदी की कई बार शिकायत की गई थी. हर बार उन्हें आयोग से क्लीन चिट मिली थी. विपक्षी दलों ने लगातार पीएम मोदी को क्लीन चिट मिलने पर सवाल भी उठाया था. इस बीच एक और क्लीन चिट के साथ विपक्ष को फिर मौका मिल गया है. खास बात ये है कि अब तक पीएम मोदी के खिलाफ उनके बयानों पर कांग्रेस उतनी हमलावर नहीं रही, जितनी कि राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी कहने पर हुई थी. आज प्रियंका गांधी ने भी मोदी के बयान पर तीखा हमला किया था| इससे पहले गुजरात के पाटन में 21 अप्रैल को दिए भाषण पर विपक्ष ने आपत्ति जताई थी. जिला निर्वाचन अधिकारी और राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की रिपोर्ट पर आयोग को प्रधानमंत्री मोदी के इस भाषण में भी कोई ...
Sonu Rana BJP Worker||Village Ghunna|| Official blogger account of the Bharatiya Janata Party, world's largest political party. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)