प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को बिहार के बक्सर में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस, आरजेडी की सोच में ही खोट है। ये 21वीं सदी के भारत को नहीं समझ सकते। ये बिहार और देश को अंधेरे में ही रखना चाहते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए की सरकार ने अपनी एजेंसियों को, अपने सपूतों को खुली छूट दी। जिसके कारण आज देश के भीतर भी सफाई हो रही है और सीमापार भी। ये नया हिन्दुस्तान है, ये आतंकियों को घर में घुसकर मारता है। LokSabha Elections 2019: राहुल गांधी का PM पर तंज, बारिश के समय क्या विमान रडार से हो जाते हैं गायब? इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष को खुली चुनौती देते हुए यूपी के बलिया में कहा कि महामिलावटी लोग यह साबित करें कि उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री के तौर पर अपने कार्यकाल में कोई बेनामी सम्पत्ति जमा की है। मोदी ने एक चुनावी सभा में कहा कि करीब दो दशक से मैं मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के तौर पर काम कर रहा हूं। मैं इन महामिलावटियों को खुली चुनौती देता हूं। ये लोग दिखा दें कि मैंने कोई बेनामी सम्पत्ति जमा की है। ...
Sonu Rana BJP Worker||Village Ghunna|| Official blogger account of the Bharatiya Janata Party, world's largest political party. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)