Skip to main content

Posts

मोदी जी ने की जल संरक्षण की अपील

प्रधानमंत्री ने अपने दूसरे कार्यकाल में ‘मन की बात' के पहले कार्यक्रम में लोगों से जल संरक्षण के विषय में बात की है|  इस पर उन्‍होंने कहा, '‘मेरा सभी देशवासियों से पहला अनुरोध है, जैसे देशवासियों ने स्वच्छता को एक जन आंदोलन का रूप दे दिया है | आइए, वैसे ही जल संरक्षण के लिए एक जन आंदोलन की शुरुआत करें.'' प्रधानमंत्री ने पानी के संरक्षण के लिए जो पारंपरिक तौर-तरीके उपयोग में लाए जाते रहे हैं उन्‍हें भी साझा करने की अपील की | प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील की कि जल संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले व्यक्तियों का, स्वयंसेवी संस्थाओं का और इस क्षेत्र में काम करने वाले हर किसी की जानकारी को #जलशक्ति4जलशक्ति के साथ शेयर करें ताकि उनका एक डाटाबेस बनाया जा सके | जिसके बाद में प्रधानमंत्री मोदी जी ने इस मुद्दे पर एक ट्वीट भी किया जिसे हजारों लोगों ने रिट्वीट किया | मोदी ने लोगों को इसके लिए धन्‍यवाद भी दिया |

भारतीय प्रधानमंत्री मोदी को अन्य देशों की यात्रा के लिए पासपोर्ट की आवश्यकता है?

भारत के हर एक आम नागरिक के पास विदेश जाने के लिए पासपोर्ट होना जरूरी है। तो उसी प्रकार  हमारे देश के प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) के पास भी विदेश जाने के लिए पासपोर्ट होना जरूरी है। लेकिन आम नागरिक के पासपोर्ट और प्रधानमंत्री के पासपोर्ट मे सिर्फ एक अंतर है:- प्रधानमंत्री को विदेश यात्रा के दौरान किसी वीजा की जरूरत नही पड़ती है। पीएम मोदी के पास टाइप 'डी' पासपोर्ट है - डी का मतलब 'डिप्लोमैटिक' है। डिप्लोमैटिक पासपोर्ट जो कि एक मैरून रंग के कवर का होता है। इस तरह का पासपोर्ट, भारतीय राजनयिकों, शीर्ष रैंकिंग सरकारी अधिकारियों को जारी किया जाता है।

भारत की शानदार जीत SCO में, साझा घोषणापत्र में क्रॉस बॉर्डर आतंकवाद का भी जिक्र किया

आतंकवाद का जिक्र करते हुए नरेंद्र मोदी जी ने अपने संबोधन में कहा था कि दुनिया के सभी देशो को साथ आतंकवाद के खिलाफ लड़ना चाहिए. भारत के आतंकवाद विरोधी अभियान को (SCO) में बड़ी कामयाबी मिली है. सभी सदस्य देशों की तरफ से इस समिट का जो घोषणापत्र जारी किया गया है.जिसमे आतंकवाद अहम मुद्दा है. बल्कि, भारत जिस क्रॉस बॉर्डर टेररिज्म यानी सीमा पार के आतंकवाद को लगातार उठाता रहा है, उसे भी घोषणापत्र में शामिल किया गया है. SCO-2019 के 31 पेज वाले घोषणापत्र में लिखा गया है- "सभी सदस्य देश मानते हैं कि क्रॉस बॉर्डर आतंकवाद सभी देशों के लिए चिंता का विषय है. आतंकवाद को बढ़ावा देना और आतंकियों को पनाह देना दुनिया के लिए खतरा है. इसके जरिए ड्रग ट्रैफिकिंग, ह्यूमन ट्रैफिकिंग, साइबर क्राइम में बढ़ोतरी हो रही है" 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फैसला, बेसिक शिक्षा विभाग में बीएड किए युवाओं की भर्ती

उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मीटिंग मंगलवार को हुई है| योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट ने वृद्ध नागरिकों, बीएड डिग्री धारक युवाओं और चिकित्सकों के लिए बहुत ही खास फैसले लिए है|  जिसमे  उन्होंने कुल 6 प्रस्ताव पारित किए है | जिस पे उन्होने जानकारी देते हुए सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक पद के लिए अब बीटीसी के साथ ही बीएड डिग्री धारक युवा भी आवेदन कर सकेंगे|उन्होंने बताया कि पीजीआई में चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए उम्र सीमा भी बढ़ाई गई है. अब 37 वर्ष तक की उम्र के चिकित्सक आवेदन कर सकेंगे|पहले आवेदन के लिए अधिकतम उम्र 35 वर्ष थी| सिंह ने कहा कि रायबरेली में निर्माणाधीन एम्स का निर्माण 2020 तक पूर्ण होना है. वहां आसपास जर्जर मकान भी हैं. इन जर्जर मकानों को ध्वस्त करने के प्रस्ताव पर भी मोहर लगाई है. एम्स निर्माण स्थल के आसपास ऐसे 76 मकान हैं|

पंडित रामप्रसाद बिस्मिल

महान क्रांतिकारी,अमर शहीद पंडित रामप्रसाद बिस्मिल जी की जयंती पर शत शत नमन।

50 साल तक सत्ता में बने रहने का BJP का एक्शन प्लान!

लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह पार्टी कार्यकर्ताओं से कहते रहते थे कि इस बार जीते तो 50 साल तक हारेंगे नहीं. यह कोई शिगूफा या जुमला नहीं है. पूरे देश में 2019 के चुनावों में जाति की दीवारों को तोड़कर तकरीबन 50 फीसदी वोट पाने के बाद अब बीजेपी और संघ अगले मिशन में लग गए हैं. संघ और बीजेपी दोनों का मानना है कि 2019 के चुनावों में देश के दलित वोटों में सेंधमारी में वे कामयाब हए हैं. अब मंशा ये है कि देश में प्रबुद्ध कार्यकर्ता तैयार किया जाए और जबरदस्त वोट बैंक बनाया जाए. देश में दलितों का राष्ट्रीय स्तर पर कोई एक नेता नहीं है और जो हैं उनका जनाधार अब खिसक रहा है. ऐसे में एक हजार दलित वोटरों पर संघ या बीजेपी का एक प्रबुद्ध कार्यकर्ता लगाया जा रहा है. ऐसे हर कार्यकर्ता का काम एक हजार दलित वोटरों को देखना है. उसके लिए उसका हिन्दुस्तान सिर्फ उसके एक हजार दलित वोटर हैं. बीजेपी के कार्यकर्ता एक हजार दलितों के बीच में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों की लिस्ट तैयार कर रहे हैं. विधानसभा चुनावों के दौरान ये काम भी ...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला मालदीव का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालदीव पहुंचे| उन्होने मालदीव के राष्ट्पति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह से  मुलाकात की राष्ट्पति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने मालदीव के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से मोदी जी को सम्मानित किया| अपने  दूसरे  कार्यकाल में  विदेसी  यात्रा  का  पहला  दौरा है|. फिर   यहाँ  से  मोदी  जी  श्रीलंका  जाएंगे जाने से पहले उन्होंने  कहा "मुझे विश्वास है कि मालदीव और श्रीलंका के मेरे दौरे से समुद्री क्षेत्र में स्थित हमारे पड़ोसियों के साथ हमारी निकटता और रिश्ते में और मजबूती आएगी. यह हमारी 'पड़ोसी पहले नीति' और क्षेत्र में सबकी सुरक्षा और विकास के हमारे नजरिए के अनुरूप होगी."