वाराणसी में मोदी के रोड शो और नामांकन की ऐतिहासिक सफलता के बाद पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी मोदी की रैलियों की मांग बढ़ी है। इस बीच पांचवें और छठवें चरण के चुनाव क्षेत्रों के लिए कार्यक्रम प्रस्तावित किये गए हैं। मोदी के कार्यक्रम तय कर दिए गए हैं और आगे भी योजना बन रही है। मंगलवार को मोदी बहराइच और बाराबंकी के हैदरगढ़ में आयोजित रैली को संबोधित करेंगे। बहराइच की भाजपा सांसद साध्वी सावित्री बाई फुले विद्रोह कर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं, जबकि वहां भाजपा ने अपने विधायक अक्षयवर लाल गौड़ को उम्मीदवार बनाया है।
बाराबंकी लोकसभा क्षेत्र में भाजपा ने मौजूदा सांसद प्रियंका रावत का टिकट काट दिया और यहां पर विधायक उपेंद्र रावत पर दांव लगाया है। इन दोनों आरक्षित सीटों पर भाजपा का विशेष जोर है। इसके लिए पार्टी के कई बड़े नेता पहले भी माहौल बना चुके हैं।
Comments
Post a Comment