सियासी बुधवार को जुबानी जंग रही तेज, अनुप्रिया बोलीं- कुछ जोड़ियां ऊपर नहीं मोदी के डर से बनती हैं!
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कहते थे कि चौकीदार चोर है, अब सुप्रीम कोर्ट से क्षमा याचना कर रहे हैं। प्रधानमंत्री गरीब घर से हैं उनकी योजनायें केवल लालकिले के भाषणों तक सीमित नहीं हैं। देश को मजबूत प्रधानमंत्री चाहिए, न कि रिमोट से चलने वाला। जो लोग केवल 38 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं, वह प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं, वह 272 का आंकड़ा कैसे पूरा करेंगे। आपको तय करना है कि दुश्मन को आंख दिखाने वाला प्रधानमंत्री चाहिए कि संसद में आंख मारने वाला।
Comments
Post a Comment