चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार क्लीन चिट दी है. राजस्थान के बाड़मेर में परमाणु बम को लेकर पाकिस्तान को दिए सन्देश पर कांग्रेस को आपत्ति थी. आयोग को इसमे आचार संहिता का कोई उल्लंघन नहीं लगा. वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुनाव आयोग ने एक बार फिर नोटिस जारी किया है. इस बार उन्हें 'बाबर की औलाद' कहने पर ये नोटिस जारी किया गया है|
बाड़मेर की रैली में पीएम मोदी ने कहा था कि हमने ये बम दिवाली पर चलाने के लिए नहीं बनाए हैं बल्कि हमारी सरहदों और अमन पर बुरी निगाह रखने वालों के लिए हैं. इस पर कांग्रेस को आपत्ति थी. कांग्रेस ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी. आयोग ने भाषण देखने के बाद इसे आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना|
आयोग ने योगी आदित्यानाथ को नोटिस जारी किया है. 19 अप्रैल 2019 को सम्भल में चुनावी रैली के दौरान योगी आदित्यनाथ ने भाषण करते हुए 'बाबर की औलाद' की टिप्पणी की थी. चुनाव आयोग ने योगी आदित्यनाथ को भेजे नोटिस में कहा है कि किसी भी प्रत्याशी या प्रचारक को किसी के व्यक्तिगत जीवन या पहचान पर टिप्पणी करना सरासर आचार संहिता का उल्लंघन है|
आयोग को निर्वाचन अधिकारियों ने भाषण की सीडी और लिखित प्रति भी भेजी है. चुनाव आयोग ने कहाकि प्रथमद्रष्टया आपने (सीएम योगी) गलती की है. आयोग आपको एक मौका देना चाहता है अपनी सफाई देने का. 24 घंटे में अपना जवाब दाखिल करें कि क्या आपने ये सब कहा था. अगर हां तो क्यों?
इससे पहले चुनाव आयोग ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर आचार संहिता का उल्लंघन करने पर 48 घंटे का बैन लगाया था.
Comments
Post a Comment