Skip to main content

राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी कहने पर PM मोदी को मिली क्लीन चिट, EC को नहीं दिखा उल्लंघन

मोदी को चुनाव आयोग ने एक बार फिर राहत दी है. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर वन कहने पर कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत की थी. अब आयोग ने इस शिकायत पर कहा है कि प्रथम दृष्ट्या हमें इस मामले में किसी तरह का उल्लंघन नहीं दिखता. लिहाजा ये केस बंद किया जाता है. यानी इस मामले में भी उन्हें चुनाव आयोग से क्लीन चिट मिलने की उम्मीद है.इससे पहले भी चुनाव आयोग से पीएम मोदी की कई बार शिकायत की गई थी. हर बार उन्हें आयोग से क्लीन चिट मिली थी. 
विपक्षी दलों ने लगातार पीएम मोदी को क्लीन चिट मिलने पर सवाल भी उठाया था. इस बीच एक और क्लीन चिट के साथ विपक्ष को फिर मौका मिल गया है. खास बात ये है कि अब तक पीएम मोदी के खिलाफ उनके बयानों पर कांग्रेस उतनी हमलावर नहीं रही, जितनी कि राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी कहने पर हुई थी. आज प्रियंका गांधी ने भी मोदी के बयान पर तीखा हमला किया था|
इससे पहले गुजरात के पाटन में 21 अप्रैल को दिए भाषण पर विपक्ष ने आपत्ति जताई थी. जिला निर्वाचन अधिकारी और राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की रिपोर्ट पर आयोग को प्रधानमंत्री मोदी के इस भाषण में भी कोई खामी नहीं दिखी|
विपक्षी दल कांग्रेस ने अब तक पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की 11 शिकायतें दर्ज कराई थीं. आयोग उन्हें अनसुना करता रहा तो कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई कि हुज़ूर आप ही कुछ करें. आयोग तो सुनता ही नहीं. इसके बाद कोर्ट ने आयोग को झाड़ा कि आखिर आयोग अपनी शक्तियों का इस्तेमाल क्यों नहीं कर रहा? कोर्ट ने सोमवार तक मोदी-शाह के खिलाफ दर्ज आचार संहिता उल्लंघन की सभी शिकायतों को निपटाने को कहा|
इसके बाद आयोग ने शिकायतों पर अपनी कुंडली ढीली की और दनादन फरमान आने लगे. सब में क्लीन चिट! पिछली सात शिकायतों में स्थानीय चुनाव प्रशासन की भेजी रिपोर्ट विपक्ष की शिकायतों और भाषणों की वीडियो रिकॉर्डिंग वाले सबूतों के बावजूद आयोग को किसी में कोई दम नज़र नहीं आया. इसी दौरान एक और खबर आई कि चुनाव आयोग में पीएम मोदी को लगातार क्लीन चिट देने में भी एक राय नहीं है|

Comments

Popular posts from this blog

🙏🙏"संगत जैसी वैसा स्वभाव" 🙏🙏

करगिल के शौर्य को सलाम: 20 साल पहले जब भारत ने सरहद पर छुड़ाए थे PAK के छक्के

आज हिंदुस्तान के लिए गर्व का दिन है, आज से ठीक 20 साल पहले सरहद पर भारत ने पाकिस्तान के छक्के छुड़ाते हुए घुसपैठियों को करगिल की पहाड़ियों से वापस खदेड़ दिया था| हिंदुस्तान के जवानों ने पाकिस्तान पर फतह हासिल की थी. ऐसे में द्रास, करगिल की फिजाओं में एक बार फिर देशभक्ति का संगीत गूंज रहा है. क्योंकि करगिल की हवा और फिजा में देशभक्ति और शौर्य के सिवा कुछ नहीं मिलेगा| शुक्रवार को एक बार फिर शहीदों के लिए मेला लग रहा है, शहीदों के सम्मान में दूर-दूर से लोग द्रास के शहीद स्मारक में पहुंचे हैं| जहां करगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है| वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के बड़े नेताओं ने करगिल दिवस के मौके पर शहीदों को याद किया| भारत और पाकिस्तान के बीच 1999 में करगिल युद्ध हुआ था| इसकी शुरुआत हुई थी 8 मई 1999 से जब पाकिस्तानी फौजियों और कश्मीरी आतंकियों को कारगिल की चोटी पर देखा गया था| पाकिस्तान इस ऑपरेशन की 1998 से तैयारी कर रहा था| एक बड़े खुलासे के तहत पाकिस्तान का दावा झूठा साबित हुआ कि करगिल लड़ाई में सिर्फ मुजाहिद्दीन शामिल थे. बल्कि सच ये...

सावन के पावन महीने पर आप सभी को शुभकामनायें।

मंगलम भगवान शंभू , मंगलम ॠष्भध्वजा । मंगलम पार्वती नाथो, मंगलाय तनो हर ।। ॐ नमः शिवाय सावन के पावन महीने पर आप सभी को शुभकामनायें। भगवान भोलेनाथ आप पर कृपा बनाए रखे।