Skip to main content

कांग्रेस, RJD की सोच में खोट, ये नहीं समझ सकते 21वीं सदी का भारत: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को बिहार के बक्सर में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस, आरजेडी की सोच में ही खोट है। ये 21वीं सदी के भारत को नहीं समझ सकते। ये बिहार और देश को अंधेरे में ही रखना चाहते हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए की सरकार ने अपनी एजेंसियों को, अपने सपूतों को खुली छूट दी। जिसके कारण आज देश के भीतर भी सफाई हो रही है और सीमापार भी। ये नया हिन्दुस्तान है, ये आतंकियों को घर में घुसकर मारता है।

LokSabha Elections 2019: राहुल गांधी का PM पर तंज, बारिश के समय क्या विमान रडार से हो जाते हैं गायब?

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष को खुली चुनौती देते हुए यूपी के बलिया में कहा कि महामिलावटी लोग यह साबित करें कि उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री के तौर पर अपने कार्यकाल में कोई बेनामी सम्पत्ति जमा की है। मोदी ने एक चुनावी सभा में कहा कि करीब दो दशक से मैं मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के तौर पर काम कर रहा हूं। मैं इन महामिलावटियों को खुली चुनौती देता हूं। ये लोग दिखा दें कि मैंने कोई बेनामी सम्पत्ति जमा की है।
उन्होंने कहा 'यह बुआ-बबुआ मिलकर जितने साल मुख्यमंत्री नहीं रहे, उससे कहीं ज्यादा समय तक मैं गुजरात का मुख्यमंत्री रहा हूं। विपक्षी दल बताएं कि क्या मैंने कोई फार्महाउस या कोई शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनवाया है ? क्या मैंने विदेश में पैसे जमा कराये या करोड़ों सम्पत्ति खड़ी की है ? क्या मैंने लाखों की गाड़ियां खरीदीं या करोड़ों के बंगले बनाये हैं ? मैंने गरीब के पैसे लूटने का कोई पाप नहीं किया। मेरे लिये गरीब का कल्याण, मातृभूमि का सम्मान और उसकी रक्षा मेरी जिंदगी से भी ऊपर है।'

Comments

Popular posts from this blog

#सुषमास्वराज

सुषमा स्वराज वक्ता, स्पष्ट राष्ट्रवादी नेता, पूर्व विदेश मंत्री संवेदनशील ममतामयी व्यक्तित्व की धनी सुषमा स्वराज जी का हृदयाघात से निधन ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे

ग्रामीण देवताओं की पूजा करते हुए!

                              काली माता की की पूजा करते हुए! सभी को भोजन कराते हुए!

करगिल के शौर्य को सलाम: 20 साल पहले जब भारत ने सरहद पर छुड़ाए थे PAK के छक्के

आज हिंदुस्तान के लिए गर्व का दिन है, आज से ठीक 20 साल पहले सरहद पर भारत ने पाकिस्तान के छक्के छुड़ाते हुए घुसपैठियों को करगिल की पहाड़ियों से वापस खदेड़ दिया था| हिंदुस्तान के जवानों ने पाकिस्तान पर फतह हासिल की थी. ऐसे में द्रास, करगिल की फिजाओं में एक बार फिर देशभक्ति का संगीत गूंज रहा है. क्योंकि करगिल की हवा और फिजा में देशभक्ति और शौर्य के सिवा कुछ नहीं मिलेगा| शुक्रवार को एक बार फिर शहीदों के लिए मेला लग रहा है, शहीदों के सम्मान में दूर-दूर से लोग द्रास के शहीद स्मारक में पहुंचे हैं| जहां करगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है| वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के बड़े नेताओं ने करगिल दिवस के मौके पर शहीदों को याद किया| भारत और पाकिस्तान के बीच 1999 में करगिल युद्ध हुआ था| इसकी शुरुआत हुई थी 8 मई 1999 से जब पाकिस्तानी फौजियों और कश्मीरी आतंकियों को कारगिल की चोटी पर देखा गया था| पाकिस्तान इस ऑपरेशन की 1998 से तैयारी कर रहा था| एक बड़े खुलासे के तहत पाकिस्तान का दावा झूठा साबित हुआ कि करगिल लड़ाई में सिर्फ मुजाहिद्दीन शामिल थे. बल्कि सच ये...